काशी के मणिकर्णिका घाट को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें घाट पर मौजूद मंदिर और प्रतिमाओं को तोड़े जाने का दावा किया जा रहा था. अब जिलाधिकारी ने संत्येंद्र दास ने इस मामले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा हैं कि ये खबरें पूरी तरह से भ्रामक है. ऐसा करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.